Chandauli news:अयोध्या में राम मंदिर के राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की सुरक्षा दृष्टि से डीडीयू जक्शन चला चेकिंग अभियान।

चंदौली

पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर स्वान दस्ता के साथ आरपीएफ और जीआरपी सुरक्षा में मुस्तैद
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की नई मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और विशेष रूप से निवारक सुरक्षात्मक कार्यवाही के अंतर्गत आरपीएफ और जीआरपी ने शुक्रवार की शाम को स्वान दस्ता के साथ संयुक्त रूप से गस्त करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट डीडीयू तथा जीआरपी के अधिकारीगण साथ स्टाफ की उपस्थिति में प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया और खड़ी ट्रेनों के अलावा अन्य पैसेंजर एरिया की चेकिंग भी की गई। डीडीयू जंकशन पर डॉग स्क्वाड के साथ की गई चेकिंग से एक तरफ अपराधियों के अंदर खौफ का माहोल पैदा हुआ तो दूसरी तरफ यात्रिओं के मन में भारतीय रेल के प्रति सुरक्षात्मक नजरिए से भरोसा बढ़ता हुआ दिखा।

Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।