Varanasi news:बाल विद्यालय स्कूल में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

वाराणसी

23 जनवरी दिन मंगलवार को डोमरी, पड़ाव,स्थित बाल विद्यालय स्कूल में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के उपप्रबंधक महोदय एवं प्रधानाचार्या जी ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय के संगीत शिक्षक ने नेता जी पर एक गीत प्रस्तुत किया। कक्षा 4 के छात्र -छात्राओं ने नेता जी पर गीत तथा कक्षा 5 की साक्षी सिहं ने नेता जी पर एक ओजपूर्ण कविता प्रस्तुत किया।विद्यालय की छात्रा प्रियंका चतु्र्वेदी व छात्र प्रिंस सिहं ने नेता जी पर एक भाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय के उपप्रबंधक जी ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा साथ ही आजादी के प्रति उनके द्वारा किये गये संघर्षो से हम सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन पलक तिवारी और खुशी ने किया।