चंदौली
🔹अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चन्दौली पुलिस का अभियान लगातार जारी।
🔹 सैयदराजा पुलिस टीम ने मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना का किया खुलासा ।
🔹 चोरी की 16 मोबाइल व 02 लैपटॉप (कीमत 3,75000 रू0/- लगभग) किया गया बरामद ।
🔹 घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर चोरों को जमानिया तिराहे से किया गिरफ्तार।
🔹 बरामद मोबाइलों और लैपटॉप की कुल अनुमानित कीमत 3,75000 रू0/-
🔹 थाना सैयदराजा, सर्विलांस, स्वाट/एस0ओ0जी0 की संयुक्त कार्यवाही से मिली बड़ी सफलता।
पूर्व की घटना:-
• वादी जितेन्द्र गुप्ता पुत्र बाबुलाल गुप्ता निवासी- जेवरियाबाद, थाना सैयदराजा, जनपद- चन्दौली ने थाना सैयदराजा पर तहरीर दिया कि दिनांक- 15/16-10-2023 की मध्य रात्रि में लोहिया नगर कस्बा थाना सैयदराजा स्थित तेजू यादव के मकान में किराये पर ली गई हमारी दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे की दीवाल तोड़कर नया मोबाईल 41 सेट, दो लैपटॉप चोरी कर लिया गया ।
• वादी की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 215/23 धारा 457/380 भादवि थाना सैयदराजा पर पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।
घटना का खुलासा:-
डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, जनपद चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व राजेश राय, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्य नारायण मिश्र मय टीम व सर्विलान्स सेल व स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सैयदराजा लोहिया नगर कस्बा में मोबाइल की दुकान से चोरी करने वाले 02 शातिर चोर जमानिया तिराहे के आस-पास मौजूद हैं। इस सूचना पर उपरोक्त संयुक्त टीम की कार्यवाही में थाना क्षेत्र सैयदराजा में दिनांक 15/16.10.2023 की रात्रि में वादी जितेन्द्र गुप्ता के मोबाइल की दुकान में हुयी चोरी की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को जमानिया तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
▪️गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 16 मोबाइल व 2 क्षतिग्रस्त लैपटाप विभिन्न कम्पनी के बरामद किया गया।
पूछताछ विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देकर मिले हुए चोरी के माल को बेचकर पैसा आपस में बाँट लेते हैं। दिनांक 15/16.10.2023 की रात्रि में लोहिया नगर कस्बा स्थित एक मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। शेष बचे मोबाइल/ लैपटॉप को बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे थे।
पंजीकृत अभियोग-
मु.अ.सं. 215/23 धारा 457/380 भादवि थाना सैयदराजा जनपद- चन्दौली।