Chandauli news:पुलिस की कार्यशैली/कार्यप्रणाली के विषय में छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने छात्र-छात्राओ से की वार्ता, दिया उनके सवालो का जवाब।

चंदौली


—पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा SPEL (स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम) के सम्बन्ध में पुलिस लाइन सभागार में कार्यशाला किया गया आयोजन

—पुलिस की कार्यशैली/कार्यप्रणाली के विषय में छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने छात्र-छात्राओ से की वार्ता, दिया उनके सवालो का जवाब

—सार्वजनिक सम्पति के नुकसान, सड़क सुरक्षा नियम तथा अपराध और अपराधियो के बारे में किया गया जागरुक

—डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शिविर पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में 30 दिवस Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम के सम्बन्ध मे गोष्ठी आहूत किया गया।

आज दिनांक 30 जनवरी को 30 दिवसीय Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूल/कालेज से चयनित छात्र/छात्राओं को सामाजिक समस्याओं से अवगत कराते हुए उनमें संवेदनशीलता विकसित करने व तनाव प्रबंधन सीखने के लिये प्रशिक्षण देने तथा पुलिस की कार्यशैली/कार्यप्रणाली (एफआईआर लिखने से लेकर घटनास्थल निरीक्षण तक) के विषय में जानकारी देकर जागरूक किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
इस दौरान स्कूल/कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा पुलिस के कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के पूछे गये प्रश्नों के पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समुचित प्रत्युत्तर दिया गया ।
इस दौरान आशुतोष, क्षेत्राधिकारी चकिया, सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण सहित विभिन्न स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
इस कार्यक्रम की समीक्षा भारत सरकार के स्तर से की जा रही है, यह एक ऐसा अवसर है जहां पुलिस के कार्यों को युवा वर्ग द्वारा निकटता से देखा व समझा जायेगा, जिससे उन्हे प्रायोगिक ज्ञान का उत्तम अवसर मिलेगा, यह छात्र भविष्य में पुलिस ब्राण्ड एम्बेस्डर भी बनेंगे।
उप निरीक्षक सूरज सिंह थाना चन्दौली, उ0नि0 अमित सिंह थाना अलीनगर उ0नि0 महफूज अहमद थाना सकलडीहा उ0नि0 जगदीश प्रसाद थाना बलुआ, उ0नि0 शिवबाबू यादव थाना धानापुर, उ0नि0 ओमप्रकाश थाना नौगढ़ आदि को थाना स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया।