Chandauli news:मुगलसराय पुलिस द्वारा चौरहट चौराहे पर देशी शराब के ठेके पर हुयी हत्या के अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

चंदौली

🔹मुगलसराय पुलिस द्वारा चौरहट चौराहे पर देशी शराब के ठेके पर हुयी हत्या के अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
🔹घटना के तत्काल बाद अभियुक्त को मौके से किया गिरफ्तार


दिनांक 6 फ़रवरी को किरन सोनकर पत्नी स्व. राजू सोनकर नि0-ग्राम रतनपुर,थाना-मुगलसराय जनपद चन्दौली द्वारा थाना मुगलसराय जनपद- चन्दौली पर लिखित तहरीर दी गई कि मेरे पति राजू सोनकर पुत्र मुंडे सोनकर रोज की भाँति काम पर गये थे। शाम लगभग 5 बजे मुझे किसी ने बताया कि तुम्हारे पति को चौरहट चौराहे पर देशी शराब के ठेका जो मेरे घर से लगभग 100 मी0 दूर है। चाकू मार कर हत्या कर दी गयी है। मौके पर जाकर देखा तो एक लड़का मेरे पति की हत्या करके अपने हाथ मे चाकू लेकर वही पर खड़ा था जो कि भागना चाहा तो मेरे दोनो देवर दरोगा व चिन्टू ने वहीं पर पकड लिया। उपरोक्त तहरीर के आधार पर थानास्थानीय पर मु.अ.सं.46/2024 धारा-302/504 भादवि व 3(2)(v) एस0सी0 /एस0टी0 एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा की कार्यवाही-
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार, विनय कुमार सिह अपर पुलिस अधीक्षक एवं अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में विजय बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौरहट चौराहे पर देशी शराब के ठेका पर हुयी हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त मनीष साहनी पुत्र राम प्रसाद साहनी निवासी सूजाबाद थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र 28 वर्ष को दिनांक 06 फ़रवरी समय करीब 17.30 बजे घटनास्थल देशी शराब की दुकान चौरहट चौराहा से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त-
मनीष साहनी पुत्र राम प्रसाद साहनी निवासी सूजाबाद थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम करीब 28 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास-
1 .मु0अ0स0- 46/2024 धारा- 302/504 भादवि व 3(2)(v) एस0सी0 /एस0टी0 एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली