Chandauli news:बिहार राज्य से रामगढ पहाड़ी के पास गांजे की होती थी डिलिवरी, वाराणसी के घांटों पर नशाखोरों की जाती थी सप्लाई 01तस्कर गिरफ्तार।

चंदौली

????चन्दौली पुलिस द्वारा अवैध गांजा तस्करी करने वालो पर लगातार की जा रही कार्यवाही
????चकिया पुलिस टीम द्वारा 01 गांजा तस्कर को किया गया गिरफ्तार
????तस्कर के कब्जे से 4 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद
????तस्कर को छित्तमपुर बिहार बार्डर के पास से किया गया गिरफ्तार।
???? बिहार राज्य से रामगढ पहाड़ी के पास गांजे की होती थी डिलिवरी, वाराणसी के घांटों पर नशाखोरों की जाती थी सप्लाई

  डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक (आ0) के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण , मादक पदार्थो की रोकथाम , वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया श्री आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने आज दिनांक 07.02.2024 को छित्तमपुर बिहार बार्डर  के पास से समय 11.45 बजे अभियुक्त शिवपूजन राम पुत्र स्व0 बच्चा राम निवासी ग्राम छित्तमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 45 वर्ष को 4 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 19/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना कारित करने का तरीका/पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरे गांव मे स्थित देशी शराब की दुकान पर बिहार राज्य का एक व्यक्ति, शराब पीने के लिए कभी कभार आता जाता है, उसी से मै गांजा लेकर आ रहा था। उस व्यक्ति का नाम व पता पूछा गया तो पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम- पता मै नही जानता हूं। उसके द्वारा रामगढ़ पहाड़ी के पास गांजा लाकर मुझे दिया गया था, इस गांजे को बनारस मे ले जाकर घाटो पर घूम घूम कर पुड़िया बनाकर बेचता हूं जिससे मेरे व मेरी पत्नी का जीवनयापन होता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  1. शिवपूजन राम पुत्र स्व0 बच्चा राम निवासी ग्राम छित्तमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को छित्तमपुर बिहार बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
    आपराधिक इतिहास-
  2. मु.अ.सं. 19/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली।
    बरामदगी का विवरण-
  3. 4 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा