Chandauli news:बैग में छिपा कर मोटरसाइकिल से ले जाए जा रहे 8.529 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद 02 तस्कर गिरफ्तार।

चंदौली

???? अवैध मादक पदार्थ/शराब व पशु तस्करों पर टूट रहा चन्दौली पुलिस का कहर।
???? अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी करने वाले शातिर तस्करों पर चन्दौली पुलिस का लगातार शिकंजा।
???? बैग में छिपा कर मोटरसाइकिल से ले जाए जा रहे 8.529 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद।
???? गांजा की तस्करी करने वाले 02 शातिर तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे।
???? थाना चकिया पुलिस को वनभीषमपुर जंगल मे सेमरही बाबा मंदिर के पास से मिली सफलता।

           *डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली* के निर्देशन में व अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, मादक पदार्थो की रोकथाम , वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार व उनके द्वारा गठित टीम ने आज दिनांक 10 फ़रवरी को वनभीषमपुर जंगल मे सेमरही बाबा मंदिर के पास से समय 08.35 बजे अभियुक्तगण  1. जितेन्द्र चौहान पुत्र रामकिशुन चौहान निवासी ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया जनपद चन्दौली व 2. अरविन्द चौहान पुत्र रामलोचन चौहान निवासी ग्राम सुनडेहरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली  को 8.529 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 21/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना कारित करने का तरीका/पूछताछ विवरण-
पूछताछ करने पर अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र चौहान पुत्र रामकिशुन चौहान निवासी ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया जनपद चन्दौली व 2. अरविन्द चौहान पुत्र रामलोचन चौहान निवासी ग्राम सुनडेहरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ने बताये कि संतोष यादव पुत्र राजाराम यादव उर्फ राजा निवासी ग्राम इसरगोड़वा थाना इलिया जनपद चन्दौली के साथ मिलकर हम लोग बिहार के भालू बुढ़न गाँव से गांजा लाकर पुडिया बनाकर घूम घूमकर इधर के क्षेत्रो मे ऊंचे दामो पर बेचते है जिससे हम लोगो को काफी मुनाफा होता है जिसे हम लोग आपस मे बराबर-2 बांट लेते है । यह काम हम लोग काफी दिनो से करते है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण

  1. जितेन्द्र कुमार चौहान पुत्र रामकिशुन चौहान निवासी ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
  2. अरविन्द चौहान पुत्र रामलोचन चौहान निवासी ग्राम सुनडेहरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।

गिरफ्तारी का स्थान व समय-
स्थान- वनभीषमपुर जंगल मे सेमरही बाबा मंदिर के पास
समय- 08.35 बजे

बरामदगी का विवरण-

  1. 8.529 कि0ग्रा0 गांजा
  2. एक अदद मोटरसाइकिल
  3. एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी
    गिरफ्तारी टीम का विवरणः –
  4. थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति थाना चकिया जनपद चन्दौली।
  5. उ0नि0 दुर्गादत्त यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
  6. उ0नि0 गिरीशचन्द्र राय थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
  7. हे0का0 जलभरत यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
  8. हे0का0 दीपचन्द्र गिरी थाना चकिया जनपद चन्दौली
  9. हे0का0 अरूण गिरी चकिया जनपद चन्दौली ।
  10. का0 मुकेश कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली ।