चंदौली
💠 पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार, द्वारा अपने अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए, जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है। उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें ।
💠 अपर पुलिस अधीक्षक आप0 चन्दौली अनिल कुमार यादव नें थाना प्रभारी शहाबगंज को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय सीमा के भीतर भौतिक सत्यापन कर निस्तारित कराएं ।
💠 थाना शहाबगंज पर समाधान दिवस के मौके पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर तत्काल मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
💠 इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने सर्किल क्षेत्र में राजस्व टीम के साथ क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
चन्दौली। जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में पहुंचे अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश ।
शनिवार को थाना शहाबगंज पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आप0 चन्दौली अनिल कुमार यादव व अन्य राजस्व अधिकारी के साथ शिकायतकर्ताओं से उनकी शिकायतों को मौके पर सुना गया। वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए, जिससे आमजनमानस को बिना वजह परेशान होना पड़े। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने सर्किल क्षेत्र के थानों पर राजस्व टीम के साथ अन्तर्गत तहसीलदार व थाना प्रभारी के साथ थाना समाधान दिवस को सम्पन्न कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक आप0 अनिल कुमार यादव ने कहा जमीन से सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से सभी प्रकरण का निस्तारण किया जा रहा है। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। थाना स्तर पर प्राप्त जमीन सम्बंधित विवाद, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित कर एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करा कर रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना, उनके हस्ताक्षर कराये ।
कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र-
राजस्व – 41
पुलिस – 05
कुल निस्तारित प्रार्थना पत्र-
राजस्व- 27
पुलिस – 04
शेष/निस्तारण अधीन प्रार्थना पत्र- जिनका निस्तारण संयुक्त टीम द्वारा मौके पर किया जाएगा–
राजस्व – 14
पुलिस –01