फ्लोरेंस स्कूल में ज्ञान की देवी सरस्वती की सविधि हुई पूजा अर्चना
“”””
चंदौली
दुलहीपुर 14 फरवरी। दुलहीपुर स्थित फ्लोरेंस स्कूल में ज्ञान की देवी सरस्वती की वैदिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न हुई। इस मौके पर प्रबंध निदेशक अशोक कुमार ने कहा संपूर्ण चराचर जगत में ज्ञान, संगीत और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती पूजनीय है। समस्त सृष्टि का आधार ज्ञान है, बिना ज्ञान,विवेक और विचार के कोई भी कार्य संपादित नही हो सकता, इसलिए मां शारदा सरस्वती त्रैलोक्य की आधारभूत शक्ति हैं। मां सरस्वती हमारे जीवन के अविद्या जनित विकारों को दूर करती हैं।इस मौके पर बच्चों संग स्कूल की अध्यापक अध्यापिकाओ ने माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया।
Post Views: 59