Chandauli news:40 बोरी प्लास्टिक में कुल 1115.100 किग्रा अवैध गाँजा के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार बरामद गांजे की कीमत लगभग 03 करोड़ रुपए।

चंदौली


चन्दौली में 3 करोड़ का गांजा बरामद: बिहार/उड़ीसा से चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था मादक पदार्थ, पुलिस ने चार तस्कर को किया गिरफ्तार

मोटरसाइकिल से आगे आगे चलकर की जाती थी रेकी, पुलिस को चमका देने वाले खुद खा गए धोखा।
🔹– यूथ को नशे का लती बनाने आ रही गांजे की खेप पकड़ी
🔹– स्वॉट/ सर्विलांस थाना बबुरी की, संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता
🔹– मैजिक के अंदर बॉक्स बनाकर हो रहा था गांजा तस्करी का खेल
🔹 –40 बोरी प्लास्टिक में कुल 1115.100 किग्रा अवैध गाँजा के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
🔹 –बरामद गांजे की कीमत करीब 03 करोड़ रुपए के आस-पास
🔹 –लंबे समय से कर रहा था गांजे की तस्करी का काम
🔹 –बिहार/उड़ीसा से कम दाम में लाकर चंडीगढ़ में करता था ऊँचे दामों पर बिक्री
🔹 –अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर स्कूल कॉलेजों के बाहर युवाओं को की जाती है फुटकर में बिक्री
🔹 –घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा 25-25 हजार का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी

चंदौली। युवाओं की नसों में नशे का जहर घोलकर उन्हें नशे का लती बनाने वाले गांजा तस्कर रैकेट का जनपद चंदौली के स्वॉट/ सर्विलांस थाना बबुरी की पुलिस फोर्स ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक अदद पिकप के अंदर बॉक्स बनाकर तस्करी का खेल करने वाले पैडलर को गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। बरामद माल की कीमत करीब 03 करोड़ रुपए के आस-पास है।

घटनाक्रम-
दिनांक-16 फ़रवरी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह के साथ गस्त करते हुए ग्राम जरखोर स्टेट बैंक के सामने पहुचे जहा पर प्रभारी उ0नि0 देव कुमार चौबे, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल मय हमराह देवेन्द्र सरोज के साथ मौजुद मिले । तभी स्वाट टीम प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिकन्दरपुर में कुछ लोग पिकअप गाडी व मोटरसाइकिल के साथ मौजूद हैं तथा कुछ तस्करी करने के फिराक मे है । मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिकन्दरपुर में सड़क के किनारे इन्तजार करने लगे। तभी थोडी देर में ग्राम सिकन्दरपुर से वाहन आता दिखाई दिया। सामने से आ रहे वाहन को घेरकर रोका गया तो एक मोटरसाइकिल जिसमे 01 व्यक्ति व पिकअप में सवार 03 व्यक्ति मिले जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया ।
पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछतपर ज्ञात हुआ कि इस वाहन में अवैध गाँजा है। हम सब मिलकर अवैध गाँजा बिहार व उडीसा से सस्ते दामों खरीदकर चंडीगढ़ में सप्लाई करते है। अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो अपने तथा अपने साथियों के लाभ के लिए अवैध गाँजा को सस्ते दामों पर खरीदकर अन्य प्रान्तों में ऊँचे दामों पर बेच देते है।
कार्यवाही-1.0-
क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर की उपस्थिति में पिकप के अन्दर से 40 बोरी प्लास्टिक में कुल 1115 किलो 100 ग्राम अवैध नाजायज गाँजा बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ रूपये आंकी गई है।
कार्यवाही-2.0-
घटनाक्रम के मुताबिक युवाओं के बीच में पांव पसार रहे नशे की जड़ों को काटने के लिए सतत प्रयत्नशील जनपद चंदौली के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस लगातार तस्करों को दबोच कर उनके पास से मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद करती जा रही है। इसी अभियान के क्रम अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर रैकेट के नेटवर्क को तोड़ते हुए थाना बबुरी पुलिस और स्वाट टीम ने शुक्रवार 16.02.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में पुलिस ने गैंग को दबोचा। पुलिस ने मादक पदार्थ एवं गाँजा तस्करों के चार सदस्यों को ग्राम सिकन्दरपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली पुलिस ने लोडर के अंदर भरकर ले जाई जा रही 40 बोरी प्लास्टिक में कुल 1115.100 किग्रा अवैध नाजायज गाँजा के साथ बबुरी पुलिस मय स्वाट टीम के द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बरामद माल की कीमत करीब 3 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है। जिसके सम्बन्ध मे थाना बबुरी पर मु0अ0सं0 116/2023 धारा 08/20/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- हीरालाल पाण्डेय पुत्र छोटेलाल पाण्डेय निवासी चुरामनपुर साहुपुर थाना इण्ड्रस्टल एरिया जिला बक्सर
2- अरविन्द पाण्डेय पुत्र स्व0 दयाशंकर पाण्डेय निवासी भोर कला थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
3- अवधेश पाण्डेय पुत्र रामलाल पाण्डेय स्थायी निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली व हाल पता नौलखा मन्दिर के पास बक्सर थाना टाउन बक्सर जिला बक्सर बिहार
4- आशू सिंह उर्फ प्रवीण सिंह पुत्र गोरखनाथ सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना बबुरी जिला चन्दौली
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 16/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना बबुरी।
बरामदगी
1-40 बोरी प्लास्टिक में कुल 1115.100 किग्रा अवैध नाजायज गाँजा (अनुमानिज कीमत 3 करोंड)
2-एक पिकअप महेन्द्रा
3- एक मो0सा0 पल्सर
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय
2- उ0नि0 देव कुमार चैबे
3- का0 कृष्ण कुमार यादव
4- का0 अनुज कुमार वर्मा
5- प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल स्वाट टीम
6- हे0का0 देवेन्द्र सरोज
7- हे0का0 प्रेम प्रकाश यादव
8- का0 नीरज कुमार मिश्रा
9- का0 अजीत कुमार सिंह
10- का0 मनीष कुमार प्रसाद
11- का0 गणेश तिवारी
12- का0 संन्दीप कुमार
13- का0 मनोज कुमार यादव
14- हे0का0 आनन्द कुमार सिंह
15- हे0का0 राणा सिंह
16- हे0का0 बिजेन्द्र कुमार सिंह
17- हे0का0 प्रीतम कुमार