श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष ने किया होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत
वाराणसी
गुरुवार को अघोर पीठ, श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम, देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी के प्रांगण में संचालित अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय के नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को सत्र 2023-24 में विद्यालय द्वारा आयोजित खेलकूद एवं शैक्षिक प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आश्रम प्रांगण के विद्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने दौड़ प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के कुल 14 प्रतिभागियों को प्रथम पुरष्कार स्वरूप स्मृति चिह्न प्रदान किया।
प्रकृति से निकटता ही समग्र विकास का मार्ग
-औघड़ गुरुपद संभव राम
इस अवसर पर पूज्य बाबा ने कहा कि हमारे इस विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकायें बाल-बालिकाओं के समग्र विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। अधिकांश देखने में यही आता है कि जो बच्चे खासतौर पर प्रकृति की गोंद से आते हैं जो झारखण्ड आदि प्रदेशों से आकर यहाँ रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वही प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं। इससे यही प्रेरणा मिलती है कि हमलोग अपने भागदौड़ के व्यस्ततम जीवन में प्रकृति के नजदीक रहना सीखें, प्रकृति के बारे में जानें-समझें, तभी हमारा समग्र विकास होगा। हमारे अभिभावक अपने घरों में भी राष्ट्र-समाज के प्रति कृतज्ञ होने और बड़ों के आदर-सम्मान करने की प्रेरणा अपने बच्चों को दें। अंत में पूज्य बाबाजी ने बच्चों को अच्छे से पढाई करके राष्ट्र-रक्षण के योग्य बनने तथा नैतिकता का विकास कर एक कुशल नागरिक बनने और अपने देश का नाम विश्व में ऊँचा करने का आशीर्वाद दिया।
विभिन्न प्रतियोगिताएं में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को रेलवे, गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक, श्री अवधेश सिंह जी तथा श्री सर्वेश्वरी समूह और विद्यालय प्रबंध-समिति के अन्य पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों के साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री देवेन्द्र कुमार सिंह जी, विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं तथा संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि अघोर पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम् , अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी के पुनीत प्रांगण में चलने वाला अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय की स्थापना सन् 1973 में परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान जी ने बालमन में भारतीय संस्कारों के बीजारोपण के पावन उद्देश्य से किया है। इस बाल वाटिका को संचालित करने के लिए अघोरेश्वर महाप्रभु ने एक व्यवहारिक शिक्षा पद्धति दी है। इस पद्धति के माध्यम से बालमन के सम्यक् विकास का आवश्यक प्रयास किया जाता है। आश्रम के आध्यात्मिक और सामाजिक सेवा के वातावरण में अध्ययनरत बच्चों का मानसिक स्तर बहुत ही ऊँचा रहता है।
बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना भरने के साथ ही खेती-बारी और औषधीय पौधों का ज्ञान कराया जाता है। देश सेवा के अनेक प्रमुख संस्थानों यथा भारतीय सेना, इसरो, डीआरडीओ आदि में यहाँ पढ़े हुए बच्चे अपनी सेवा दे चुके या दे रहे हैं। वर्तमान में श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद औघड़ बाबा गुरुपद संभव राम जी ने संस्था की अनेक शाखाओं में बाल वाटिका का शुभारम्भ करवाया है। उल्लेखनीय है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों विशेषकर आदिवासी बच्चों की निःशुल्क शिक्षा-व्यवस्था, भोजन, वस्त्र एवं आवासीय सुविधा भी इस संस्था की अनेक शाखाओं की बाल-वाटिकाओं में उपलब्ध कराई जाती है। प्रतिभावान कुशाग्र विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वर्ण पदक प्रदान कर वर्ष भर के शिक्षण शुल्क के बराबर प्रोत्साहन राशि प्रदान कर बच्चों को उत्साहित किया जाता है।