Chandauli news:योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों से नवनिर्मित भवन व बैरक का वर्चुअली लोकार्पण।

चंदौली

🔹मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों से नवनिर्मित भवन व बैरक का वर्चुअली लोकार्पण
🔹मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी, प्रमुख सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति में कार्मिक भवन एवं विवेचना कक्ष का वर्चुअल तरीके से किया गया लोकार्पण
🔹जनपद चन्दौली के थाना नौगढ़, शहाबगंज व इलिया में पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक व विवेचना कक्ष का लोकार्पण
🔹वर्चुअली लोकार्पण के दौरान थाना शहाबगंज पर मा0 विधायक मुगलसराय श्री रमेश जायसवाल, मा0 विधायक चकिया श्री कैलाश आचार्य व जिलाध्यक्ष श्री काशीनाथ सिंह कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति रहे
🔹डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक (आप0), एडीएम, क्षेत्राधिकारी चकिया व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण रहे उपस्थित

➡️ आज दिनांक- 28.फरवरी को मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों से उ0प्र0 पुलिस की अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 144 निर्माण कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।
➡️ इसी क्रम में जनपद चन्दौली के थाना नौगढ़ व थाना शहाबगंज में 32-32 पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक एवं 01-01 विवेचना कक्ष का निर्माण तथा थाना इलिया में 16 पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष के निर्माण का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। उपरोक्त निर्माण का कार्य प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग चन्दौली द्वारा कराया गया है।
➡️ आज इस कार्यक्रम के बाद थाना नौगढ़ व थाना शहाबगंज थाना इलिया परिसर में नवनिर्मित बैरक व हॉस्टल के शुरू हो जाने से पुलिस कर्मियों को बेहतर रहने की व्यवस्था मिलेगी। 80 कार्मिक क्षमता वाला बैरक हॉस्टल तैयार हो जाने से थानों के पुलिस के 80 कार्मिक को रहने की बेहतर व्यवस्था मिलेगी।
➡️ आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति में कार्मिक भवन एवं विवेचना कक्ष का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान थाना शहाबगंज पर मा0 विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, मा0 विधायक चकिया कैलाश आचार्य व जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति रहे।
➡️ डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक (आप0), एडीएम, क्षेत्राधिकारी चकिया के साथ थाना शहाबगंज पर उपस्थित रहकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ उपरोक्त वर्चुअली लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखा।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने बताया कि पुलिसकर्मियों के रहने के लिए थाना नौगढ़ व थाना शहाबगंज में 32-32 पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक एवं 01-01 विवेचना कक्ष का निर्माण तथा थाना इलिया में 16 पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का निर्माण किया गया है। जिसका आज वर्चुअली तरीके से मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। थाना नौगढ़, शहाबगंज व इलिया परिसर में पुलिसकर्मियों के साथ- साथ आने वाले फरियादियों को भी काफी राहत मिलेगी। नवनिर्मित भवन के उद्घाटन से थाना परिसर में विवेचना के कार्यों में काफी सहूलियत होगी तथा कार्मिकों के रहने की व्यवस्था बेहतर होगी। थानों पर ससमय और सुगमता पूर्वक विवेचना सम्पन्न करने के लिए विवेचना कक्ष का निर्माण कराया गया है। उपरोक्त विवेचना कक्ष अत्याधुनिक सुविधाओं (कम्प्यूटर, इण्टरनेट) से लैस रहेगा।