वाराणसी
डोमरी, रामनगर, वाराणसी स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय मे सात दिवसीय कला कार्यशाला “अभिव्यक्ति ” का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. मंजुला चतुर्वेदी, अवकाश प्राप्त संकायाध्यक्ष, मानविकी संकाय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी, महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया उ0प्र0 तथा प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबे ने माँ सरस्वती जी तथा आचार्य पं. सीताराम चतुर्वेदी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा कुलगीत प्रस्तुत किया गया।
निदेशक महोदया द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र तथा पौधा देकर सम्मान किया गया।
डॉ. सुनीति गुप्ता ने कार्यशाला के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि 05 मार्च तक प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर कार्यशाला मे बताया जाएगा। आज का विषय Fundamentals of Arts है।
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि कला का स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण है, बिना कला के सृष्टि में किसी भी वस्तु का निर्माण नहीं हो सकता है।
उन्होंने विभिन्न प्रकार के उदाहरणों द्वारा कला के महत्व तथा उसके विभिन्न पहलुओं के बारे मे उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान कीं।
निदेशक महोदया ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया।
धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबे ने दिया।
कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार चौधरी ने किया।
कार्यशाला मे डॉ. रजनी श्रीवास्तव,डॉ. अंकिता, दिव्या सिंह,प्रतिभा गुप्ता, श्रद्धा पांडेय, चंचल ओझा, वरुण अग्रवाल, शिव प्रकाश यादव आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहे।