Chandauli news:फ्लोरेंस स्कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित।

फ्लोरेंस स्कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

चंदौली


दुल्हीपुर फ्लोरेंस स्कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है ,इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ-साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। उन्होंने कहा प्रतिभा के बल पर ही लोग ऊंचाई पर पहुंचते हैं प्रतिभा संपन्न व्यक्ति का सुगंध चारों दिशाओं में फैलता है।
जीवन में सफल होने के लिए व्यक्ति को एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा और दृढ़ संकल्प के साथ उस पर काम करना होगा। उन्होंने कहा जीवन में सफलता के लिए समय प्रबंधन आवश्यक हैं।इसलिए यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो समय प्रबंधन का कौशल सीखें। हमेशा अपनी असफलताओं और पिछले अनुभवों से सीखें। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में प्रमुख रूप से अरमान हाशमी कक्षा 5,उजैफा कक्षा 5, अर्चिता चौहान कक्षा 8,कायनात फातिमा कक्षा 6,मानवी सोनकर कक्षा 5,अर्चना कुमारी कक्षा 5,कहकशा सिद्दीकी कक्षा 2,रिया सोनकर कक्षा 3,शान्वी पटेल पीजी क्लास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिंस मौर्य कक्षा 1,अमित कुमार कक्षा 2,केयान चौहान कक्षा 3,उमेर खान कक्षा 3,गीतांजलि कक्षा 6,तैयबा बानो कक्षा 5, माही विश्वकर्मा कक्षा 1,कुमार आशीष कक्षा 1,द्वितीय स्थान पर रहे। अंशु चौहान कक्षा3, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।