Chandauli news:चुनाव से पहले शराब माफियाओं पर चन्दौली पुलिस का शिकंजा, पकड़ी गयी 8.5 लाख की खेप।

 चुनाव से पहले शराब माफियाओं पर चन्दौली पुलिस का शिकंजा, पकड़ी गयी 8.5 लाख की खेप
 चुनाव से पहले अवैध शराब पर बड़ा एक्शन, 92 पेटी में 828 लीटर अग्रेंजी शराब जब्त
 नम्बर प्लेट बदलकर गैर प्रांत ले जायी जा रही थी अवैध शराब बरामद

चंदौली


 एफएसटी टीम, स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली चन्दौली पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता

चन्दौली : अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र डॉ ओ.पी. सिंह व पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार ने आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत व निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुपालन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश राय, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में एफएसटी टीम, थाना प्रभारी कोतवाली चन्दौली व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा विकास भवन नेशनल हाइवे चन्दौली के पास से एक पिकअप से 92 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (विभिन्न ब्राण्ड 750 एमएल) बरामद की गयी। जिसकी कुल मात्रा 828 ली0 है। जिसकी मार्केट वैल्यू 08 लाख 50 हजार रू0/- है। तस्करी कर रहे 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनो शराब तस्कर जनपद लखनऊ के निवासी है। उपरोक्त बरामद शराब को हरियाणा से बिहार राज्य तस्करी किया जा रहा था।
घटना का विवरण-
दिनांक 06.अप्रैल को एफएसटी टीम, थाना प्रभारी कोतवाली चन्दौली व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत चेंकिग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप में अवैध शराब ला‌दकर मुगलसराय चन्दौली होते हुए बिहार राज्य तस्करी किया जा रहा है, इस सूचना पर एफएसटी टीम, थाना प्रभारी कोतवाली चन्दौली व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा विकास भवन के सामने नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर चेकिंग प्रारम्भ की गयी कुछ देर बाद सामने से आ रही पिकअप की घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा कब्जे में लिया गया, चालक सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि पिकअप मे फल लदा है। पुलिस टीम द्वारा वाहन का निरीक्षण किया गया तो पिकअप वाहन से 92 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसमे 02 पेटी इम्पीयर ब्लू की कुल 24 बोतल (750 मिली0), 10 पेटी में रॉयल चैलेंज कुल 120 बोतल (750 मिली0), बैरल सेलेक्ट 80 पेटी 960 बोतल प्रत्येक बोतल की मात्रा (750 मिली0) बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 92 पेटी से 828 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ।
गिरफ्तार पिकअप चालक की पहचान सुधीर कुमार गौतम s/o मेवालाल गौतम निवासी 569घ/14 कृष्णानगर वल्दीखेडा थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष के रुप में हुई तथा पिकअप में सवार सहयोगी तस्कर की पहचान सचिन रस्तोगी पुत्र प्रेम प्रकाश रस्तोगी निवासी 554ख/18 विशेस्वर नगर आलमबाग थाना कृष्णानगर लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष के रुप में हुई। वाहन से हाई सेक्योरिटी नम्बर प्लेट जिसका नम्बर UP67AT3966 बरामद हुआ वाहन में दूसरा नम्बर प्लेट लगा होने तथा केबिन में दूसरा हाई सेक्योरिटी नम्बर प्लेट का भौतिक सत्यापन कर चेचिस नम्बर चेक किया गया तो वाहन का चेचिस नम्बर MA1RV2TUKP6G43499 पाया गया जिसको इ चालान एप के माध्यम से चेक किया गया तो वाहन का नम्बर UP93DT2283 पाया गया वाहन स्वामी का नाम कमल किशोर पुत्र ब्रिज लाल निवासी 187 नरायणपुरा झासी पाया गया
उपरोक्त अभियुक्त को विकास भवन के सामने नेशनल हाईवे चन्दौली से समय लगभग 15.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के बयान के आधार पर अभियुक्त कमल किशोर वाहन स्वामी के विरुद्ध भी अभियोग पंजीकृत किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 76/2024 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ विवरण-
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो का मुख्य सरगना कमल किशोर पुत्र ब्रिज लाल निवासी 187 नरायणपुरा झासी का निवासी है, उसी के द्वारा उपरोक्त चोरी का वाहन उपलब्ध कराया गया था तथा उसी के द्वारा यह शराब खरीदकर हरियाणा से बिहार राज्य के लिए परिवहन किया जा रहा था, वहां पर हम लोग स्थानीय सप्लायर को उपलब्ध कराते है।बिहार में बिक्री करने पर शराब का अच्छा दाम मिल जाता है।
पंजीकृत अभियोग-
मु.अ.सं. 76/2024 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना-चन्दौली।
बरामदगी-
(92 पेटी अवैध अग्रेजी शराब में कुल 828 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ।)
02 पेटी में इम्पीयर ब्लू की कुल 24 बोतल (750 मिली0),
10 पेटी में रॉयल चैलेंज की कुल 120 बोतल (750 मिली0),
80 पेटी में कुल बैरल सेलेक्ट 960 बोतल (750 मिली0)
एक पिकअप वाहन