Chandauli news:शार्ट सर्किट से किसानों का तीन बीघा गेहूं जलकर हुवा राख।

गर्मी शुरू होते ही अगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं बुधवार को क्षेत्र के नियमताबाद गौरैया गांव में बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग
आग की लपटों से किसानों की तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

चंदौली


आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया किसी तरह किसानों ने आग पर काबू पाया वहीं सूचना के बाद भी समय पर फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने से किसानों और ग्रामीणों में आक्रोश है। गौरैया गांव के खेत के बीचो-बीच से 11हजार बिजली के तार गए हुवे है। बुधवार को प्रातः लगभग 4:30 बजे तेज हवा के चलते तार आपस मे सट गए और बिजली के शार्ट सर्किट हो गया और ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण की तीन बीघा की गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी। वही सुबह टहलने निकले ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीण खेत मे आग देख कर शोर गुल मचाने लगे और ग्रामीण ने कड़ी मस्सक्त के बाद आग पर काबू पाया वही ग्रामीणों का कहना है की हवा के रुख बदल जाने से बाकी के अन्य खेतो मे आग लगने से बच गया नहीं तो कई बीघे खेत मे आग लगने की सम्भवना थी गोरिया ग्राम प्रधान ने बताया की खेत मे 11हजार के तार को हटवाने के लिए एक सप्ताह पूर्व बिजली विभाग के अवर अभियंता को लिखित मे सूचित किया गया था, तों बस आश्वासन मिला की हट जाएगा अगर बिजली विभाग की लिखित मे सुचना देने के बाद भी अगर बिजली विभाग तत्परता दिखाई होती तों शायद गेहूं की फसल बच जाती। ज़ब इस बात की सुचना मुग़लसराय विधायक को लगी तों कुछ ही समय मे विधायक संग नायब तहसीलदार व लेखपाल प्रीति सिंह मौके पर पहुंच कर मौका मुयाना किया और विधायक ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की गेहूं के फसल की जितना नुकसान हुवा जल्द से जल्द किसानों को भरपाई कराया जाय। आग से ग्राम प्रधान धर्मराज पाल, दुलारे यादव, बाबू लाल यादव की फसल जलकर खाक हो गई।