चंदौली
मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त को गोपालापुर में मस्जिद के पास से किया गया गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना- दिनांक 04 अप्रैल को वादी ने तहरीर दिया कि मेरे दामाद द्वारा सूचित किया गया की आपकी बेटी नुसरत का इन्तकाल हो गया इस सूचना पर वादी व परिजन ने मौके पर पहुच कर देखा कि गले में चोट का निशान दिख रहा था वादी को अपने दामाद फारुख व उसके भांजे रोशन पर संदेह है कि इन्ही में से किसी नें उसकी हत्या की है ।
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में, विनय कुमार सिह अपर पुलिस अधीक्षक व अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में विजय बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0स0-118/2024 धारा 302 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली से सम्बन्धित अभियुक्त फारूख पुत्र मो0 सईद नि0 गोपालापुर थाना मुगलसराय जिला चन्दौली उम्र 48 वर्ष को दिनांक 25 अप्रैल समय करीब 08.15 बजे गोपालापुर मे मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कि जा रही है ।
संक्षिप्त विवरण-
अभियुक्त फारूख पुत्र मो0 सईद नि0 गोपालापुर थाना मुगलसराय जिला चन्दौली द्वारा मो0 जहीर पुत्र स्व0 कुद्दूश बजर डीहा आजाद नगर जक्खा थाना भेलूपुर वाराणसी की पुत्री नुसरत बानो (फारुख की पत्नी) की गला दबाकर हत्या कर दिया। जिसमें अभियुक्त उपरोक्त वांछित चल रहा था जिसमें आज दिनांक 25 अप्रैल को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जायेगा।
नाम पता अभियुक्त-
फारूख पुत्र मो0 सईद नि0 गोपालापुर थाना मुगलसराय जिला चन्दौली उम्र करीब 48 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0-118/2024 धारा 302