रोजाना 5 किलोमीटर पैदल चलने की आदत डालें– डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद
चंदौली
हज तरबियत कैम्प में 88 लोगों का हुआ टीकाकरण
हज 2024 के हज यात्रियों का हज तरबीयती कैम्प एवं टीकाकरण का कार्यक्रम सेंट अल हनीफ एजुकेशन सेमरा चन्दौली में उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के बैनर तले में आयोजित किया गया। 48 महिला और 40 पुरुष कुल 88 हज यात्रियों का टीकाकरण कराया गया। प्रोग्राम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद (मदरसा बोर्ड उत्तर प्रदेश के चेयरमैन) मौजूद रहें वही उन्होंने कहा कि हज की ट्रेनिंग दो तरह को होती है दुनियावी यहां से हासिल कीजिए और दीनी अपने अपने मानने वाले जानकर मौलाना से ट्रेनिंग ले उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद प्रोग्राम में उपस्थित होकर अपने मार्गदर्शन में हज तरबियत कैम्प एवं टीकाकरण कराया वही इस मौके पर हाजी अब्दुल रहमान साहब ने घर से लेकर एअरपोर्ट तक क्या करना है और कौन कौन सा सामान लेजाना है इस पर रौशनी डाली और हज व उमराह कैसे करना है हदीस की रौशनी में जानकारी दी इसके बाद हाजी मोहम्मद इमरान ने दुनियावी तरीके से सफर की ज़रूरी जानकारी दी बताया कि रोज 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलने की आदत में शुमार करें और लिफ्ट व एक्सीलेटर का इस्तेमाल करने की सलाह दी ताकी वहा पर कोई दुस्वारी ना हो, वही हज ट्रेनर हाजी साजिद खान हज की वापसी की जानकारी दी।
वही जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. युगल किशोर रॉय अपनी उपस्थिति के साथ और उनके द्वारा नामित डा. अमित दुबे डा.अखिलेश सिंह, रवि कुमार और उनकी पूरी टीम ने सहयोग किया।इस मौके पर समिति के सदस्य हाजी मोहम्मद अनीस अंसारी, हाजी मोहम्मद मुश्ताक, हाजी साजिद, सफीर अहमद, निजामुल हक़, हाजी सेराज,हाजी जफीरुद्दीनऔर पूरी टीम ने सहयोग किया।