वाराणसी
बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव, वाराणसी में 17 दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारम्भ निदेशक मुकुल पाण्डेय तथा प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकुल पाण्डेय को तुलसी का पौधा देकर स्वागत व सम्मान किया गया। उद्घाटन समारोह के प्रथम दिन स्केटिंग, मेंहदी, संगीत, नृत्य सहित विभिन्न प्रकार के खेल व संगीत में बढ़-चढ़ कर छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें दर्जनों प्रशिक्षकों ने छात्र, छात्राओं को इस शिविर का लाभ दिया। शिविर के दौरान विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओं ने आगामी होने वाले लोक सभा चुनाव को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। विद्यालय के आस-पास लोगों को जागरूक किया गया जिससे हमारे देश में एक अच्छी सरकार बन सके। कार्यक्रम के दौरान इस अवसर पर सोनिया मिश्रा, अनिता त्रिपाठी, श्वेता पाण्डेय, किरन शर्मा, नीलम गुप्ता, पीयूष दूबे, अनिकेत सिंह, राजू कुमार आदि शिक्षक, शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।