04 वर्ष के अबोध बालक को आरपीएफ डीडीयू ने किया रेस्क्यू , परिजन तक पहुंचाने हेतु चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द।
चंदौली
बीते मंगलवार दिनांक 07 मई को देर रात रेलवेसुरक्षा बल डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना,निशांत कुमार एवं स्टाफ द्वारा डीडीयू जंक्शन पर आपराधिक गतिविधियों की निगरानी, रोकथाम हेतु गश्त किया जा रहा था कि इसी क्रम में प्लेटफार्म नंबर 3&4 के दिल्ली छोर तरफ एक 4 वर्ष काअबोध बच्चा घूमते हुए पाया गया। कुछ समय देखने पश्चात भी अकेले ही घूम रहा था। बाद बच्चे से पूछताछ करने पर कुछ नहीं बता पाया एवं डरा हुआ लग रहा था। कुछ समय उसके परिजन के आने का इंतजार किया गया लेकिन कोई भी बच्चे को लेने या खोजने नही आया।बच्चे ने बताया कि पापा मम्मी चले गए हैं। बाद बच्चे को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया एवं काउंसलिंग किया गया। बच्चों को पोस्ट पर लाकर हाथ पैर मुंह धुलाया गया एवं बिस्किट पानी खिलाया पिलाया गया। बच्चा सहज महसूस करने के बाद अपने पापा एवं गांव का पता…(मोहित कुमार उम्र 04 वर्ष पुत्र रंजन यादव निवासी थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर) बताया। बाद बच्चे के गाव के प्रधान से संपर्क कर परिजन को सूचित किया गया।जिसके उपरांत बच्चे को सही सलामत सुरक्षित चाइल्ड हेल्प लाइन डीडीयू को परिजन तक सुरक्षित पहुचाने हेतु सुपुर्द किया गया।