Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय की छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत निकाली गयी रैली।

वाराणसी

09 मई दिन गुरुवार को डोमरी, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय की छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत रैली निकाली गयी।

सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर से छात्राएं हाथों में मतदान करने हेतु अपील का बैनर लेकर सेमरा तक मतदान करने के लिए नारा लगाते हुए पहुंची। उसके पश्चात सभी छात्राएं रामनगर चौक से किला होते हुए लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा तक रैली के रुप में पहुंची। इस दौरान सभी छात्राएं मतदान सम्बन्धित नारा लगाते हुए रैली में चल रही थी। शास्त्री जी के प्रतिमा के पास पहुंचने पर महाविद्यालय की निदेशक प्रो० कल्पलता पाण्डेय, पूर्व कुलपति, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया ने शास्त्री जी के प्रतिमा पर मार्त्यापण किया तथा छात्राओं को मतदान हेतु शपथ दिलवाया। उन्होने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है। हम सबको मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होने छात्राओं को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्य हेतु प्रेरित करते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। अन्त में सभी छात्राएं मतदान के लिए नारा लगाते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची।

मतदाता जागरुकता रैली में डा० अरुण कुमार दूबे, डा० सुनीती गुप्ता, डा० रजनी श्रीवास्तव, डा० सीमा सिंह, अंकिता, डा० सूर्य प्रकाश वर्मा, उत्कर्ष कुमार, वरुण अग्रवाल, वैशाली पाण्डेय, अंजलि विश्वकर्मा, श्रद्धा पाण्डेय, चंचल ओझा, महेश मिश्रा, शिव प्रकाश यादव, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी सम्मिलित रहें।