चंदौली
????जनपद स्तर पर प्रचलित जनसुनवाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली की नई पहल
????थानों पर पहुंचकर जनसुनवाई करेंगे राजपत्रित अधिकारीगण, जनता से प्राप्त शिकायतों/ समस्याओं के निस्तारण की होगी समीक्षा
????थानास्तर पर ही फरियादियों की शिकायतों/समस्याओं को कराया जाए निस्तारण
???? जनता को अपनी समस्या के लिए अब जनपद मुख्यालय नही पडेगा आना, सम्बंधित थाने पर ही पहुंचेंगे अधिकारी
????जनसमस्याओं के त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण हेतु उठाया गया कदम
जनपद स्तर पर प्रचलित जनसुनवाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने नई पहल करते हुए राजपत्रित अधिकारियों को थानों पर पहुँचकर जनसुनवाई प्रणाली सुगम बनाने के लिए निर्देश जारी किया गया। इससे फरियादियों को जनपद मुख्यालय आने की आवश्यकता नही रहेगी थानास्तर पर ही विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करके मामलों का निस्तारण कराया जाएगा। तथा जनता से प्राप्त समस्याओं/ शिकायतों की समीक्षा भी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा स्वयं विभिन्न थानों पर पहुंचकर जनसुनवाई की जाएगी। जनसुनवाई के लिए रोस्टर बनाकर अधिकारीगण को थाने आवंटित किये जाएंगे जिससे यह पता चलेगा कि किस अधिकारी द्वारा जनसुनवाई की जानी है।
इसी क्रम आज दिनांक 11 जून को डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा थाना मुगलसराय पर पहुँचकर थाने पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनकी शिकायतों व समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध तरीके से मौके पर जाकर विधि पूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए हल्का प्रभारियों को शिकायतों की जांच कर तत्काल प्रभाव से न्यायोचित तरीक़े निस्तारित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ताकि शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सके.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद के प्रत्येक थानों पर प्रतिदिन प्रचलित जनसुनवाई में रोस्टरवार राजपत्रित अधिकारीगण द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर थानाक्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा जिससे जनता को जनपद मुख्यालय पर आने-जाने में होने वाली समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि समस्याओं के समाधान में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारित करना व न्याय दिलाना ही चन्दौली पुलिस की प्राथमिकता है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा थाना मुगलसराय का निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखो का निरीक्षण किया जिसमें जनसुनवाई रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर व महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर इत्यादि का अवलोकन किया गया। थाना परिसर की साफ-सफाई के साथ बैरक, बंदीगृह आदि का भी निरीक्षण किया गया। खामियां पाये जाने पर सम्बन्धित को कड़ी चेतावनी दिया गया
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर व थाना प्रभारी मुगलसराय मौजूद रहे।