अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र पर लगा निःशुल्क योग-शिविर
वाराणसी
21 जून, 2024 को ‘विश्व योग दिवस’ के अवसर पर अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र, अघोरेश्वर महाविभूति स्थल, गंगातट, पड़ाव वाराणसी के पुनीत प्रांगण में एक निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बाबा भगवान राम ट्रस्ट, श्री सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर परिषद् ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन में अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र के चिकित्सक व योग-प्रशिक्षक डॉ० दिनेश झा और डॉ० मीना झा ने योग शिविर में महिलाओं, पुरुषों, छोटे बालकों तथा 99 वर्ष तक के वृद्धजनों को योग का प्रशिक्षण दिया। उल्लेखनीय है कि यह निःशुल्क योग शिविर सोमवार, दिनांक 10 जून, 2024 से ही चल रहा है। अघोर पीठ, श्री सर्वेश्वरी समूह प्रधान कार्यालय पड़ाव, वाराणसी के मुख्य पुजारी रमेश जी द्वारा प्रातः 6:00 बजे परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ योग शिविर का शुभारंभ किया गया। योग प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं के अवकाश प्राप्त अपर निदेशक डॉ० वी०पी० सिंह जी ने योग शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग के माध्यम से मनुष्य जीवनपर्यंत निरोगी, स्वस्थ और दीर्घायु हो सकता है। भारतीय संस्कृति की सबसे प्राचीन और सटीक चिकित्सा की यह विधा ऋषियों-मुनियों व योगियों द्वारा अनुसंधान और उपयोग की गई विधा है। आज विश्व में अनेकानेक चिकित्सा पद्धतियाँ प्रचलित हैं, लेकिन योग उन सभी से सस्ता, सुलभ और सत प्रतिशत सफल परिणाम देने वाली पद्धति है। योग के उपरांत सूक्ष्म प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।