Chandauli news:VIP कल्चर को खत्म करने में जुटा प्रशासन गाड़ियों पर लगे हूटर और प्रेसर हार्न हटाया 74 वाहनों के चालान भी हुवे.

????पुलिस ने वाहनो के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान, कुल 74 वाहनों के चालान
????चन्दौली में VIP कल्चर को खत्म करने में जुटा प्रशासन
????पुलिस ने अभियान चलाकर हटाया गाड़ियों पर लगे हूटर और प्रेसर हार्न

चंदौली

पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी , डॉ0 ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा अपराध एवम् अपराधियों पर कार्रवाई करने के दिये गये निर्देश व डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान व निर्देशानुसार यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस ने वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। अभियान मे ज्यादातर चार पहिया वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस लग्जरी गाड़ियों पर लगे हूटर,सायरन,काली फिल्म को हटाने के अलावा जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रही है और यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर रही है।

क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के नेतृत्व में थाना अलीनगर क्षेत्र अन्तर्गत यातायात पुलिस टीम द्वारा आलमपुर तिराहा पर चार पहिया वाहनों की जांच की। जांच के दौरान कुल 204 चार पहिया व दो पहिया वाहनों को रोकवाया गया। जिसमें 33 वाहनों से प्रेसर हार्न उतरवाया गया और 41 दो पहिया पर तीन सवारी व बिना हेलमेट के विरूद्ध चालान किया गया।

क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा चेकिंग के दौरान वाहनों में लगे स्टीकर, बैनर,हूटर,सायरन, को उतरवाया जा रहा । साथ ही सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि दुबारा अगर वाहन में स्टीकर, हूटर,सायरन,काली फिल्म आदि लगी मिली। तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को सुरक्षित सफर के लिए हेलमेट लगा कर वाहन का संचालन करने की अपील की गई।

डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने जनपद वासियों को विशेष एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि शासन के निर्देशानुसार निजी वाहनों पर हूटर/सायरन/लाल नीली बत्ती/पद सूचक/ब्लैक फिल्म के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। जो लोग भी अपनें निजी वाहनों पर पद सूचक जैसे-पुलिस,उत्तर प्रदेश सरकार,भारत सरकार आदि और ब्लैक फिल्म,हूटर,सायरन,लाल नीली बत्ती आदि लगाये हैं,जो अधिकृत नहीं है। वे लोग उसे स्वत:हटा लें अन्यथा चेकिंग के दौरान पाये जाने पर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।