नियम विरुद्ध ईंट भट्टा संचालन पर एसडीएम ने किया कार्यवाही
चहनियां। एसडीएम सकलडीहा का चाबुक इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को चकिया बिहारी मिश्र स्थित केएन मार्का ईंट भट्टे पर पहुंचे एसडीएम ने जरुरी कागजात के बिना भट्टा संचालन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भट्टे पर पकाने के लिये रखे गये करीब पचास हजार इंटों को जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर से नष्ट करा दिया। जिससे अन्य भट्टा संचालकों में हड़कंप मच गया।
बताते है कि सोमवार को एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा चकिया बिहारी मिश्र स्थित केएन ईंट भट्टा का औचक निरीक्षण कर संचालक से आवश्यक कागजात दिखाने को कहा। संचालक द्वारा प्रदुषण का रजिस्ट्रेशन न कराया जाना और रायल्टी जमा न कराना पाया गया। जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम ने इसे घोर लापरवाही करार देते हुए बड़े राजस्व हानि की बात कहा और जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर बुलाकर पकाने के लिये रखी गयी लगभग पचास हजार इटों को नष्ट करा दिया। जिससे अन्य भट्टा संचालकों में हड़कंप मच गया है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने एसडीएम से अवैध खनन में लिप्त लोगों पर भी कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया है। इस सम्बन्ध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि उक्त भट्टा संचालक को आवश्यक कागजात पूरा करने और रायल्टी जमा कराने के लिए कई बार नोटिस देने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद ये कार्यवाही की गयी है। जल्दी ही चहनियां मारूफपुर क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।