Chandauli news:कबाड़ के गोदाम में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों रुपए का कबाड़ जलकर राख।

चंदौली

पड़ाव । क्षेत्र के कटेसर गांव में पड़ाव रामनगर स्थित मार्ग पर कबाड़ के गोदाम में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों रुपए का कबाड़ जलकर राख हो गया आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंचकर घण्टो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
प्राप्त जानकरी के अनुसार अशोक पाण्डेय कटेसर निवासी के जमीन पर चौकाघाट के निवासी लालचंद अग्रहरि की चौकाघाट में कबाड़ की दुकान है जिसका किराये पर गोदाम पड़ाव रामनगर स्थित कटेसर गांव में लगभग 10 सालों से गोदाम है जिसमें डंपिंग का कार्य व कबाड़ एकत्रित करता है उसी में देख रेख करने के लिए मजदूर भी रहते हैं, रात्रि मे ज़ब घटना हुई तब गोदाम मे छः मजदूर सोये हुवे थे बीती रात 1:30 बजे लगी आग से धुआं उठता देख पड़ोसी राजेश खरवार ने इसकी सूचना 112 नंबर सहित दमकल विभाग को दी वहीं विद्युत विभाग को फोन कर विद्युत कटवाया जब तक दमकल विभाग पहुंची तब तक आग ने कबाड़ के गोदाम को अपने काबू में ले लिया था आग की लपते इतनी तेज थी कि उसका काला धुआं दूर-दूर तक गांव में दिखाई देने लगा मौके पर पहुंचे दमकल 6 गाड़ियों की जिसमें कुछ वाराणसी व चंदौली की भी दो गाड़िया निरंतर बगल मे बने होटल के मैनेजर की तत्परता से जल की आपूर्ति हो सकी । जिससे आग पर नियंत्रण कर आग बुझाने का प्रयास जारी रहा पर सुबह जेसीबी की सहायता से आग लगे कबाड़ को तीतर बितर कर आग पर काबू पाया गया। गोदाम मालिक के अनुसार लगभग 25 लाख कबाड़ जल कर राख हो गया।