Chandauli news:ई रिक्शा चालक को चकमा दे ले भागे ई रिक्शा चोर CCTV खंगाल चोर को पकड़ने मे जुटी पुलिस।


ई रिक्शा चालक को चकमा दे ले भागे ई रिक्शा चोर पीड़ित ने 112 नम्बर दी सुचना जाँच मे जुटी पुलिस

पड़ाव


जलीलपुर चौकी क्षेत्र के मढ़िया निवासी मंगल 20 वर्ष गुरुवार की बीती रात लगभग 10:30 स्थानीय चौराहे से दो व्यक्ति को अपने ई रिक्शा मे बैठा कर मुग़लसराय जाने लगा तभी चौराहे से कुछ ही दुरी पर एक पेट्रोल पम्प के पास रिक्शा मे बैठे सवारी को दिखा कर लघुशंका करने लिए चला गया और ज़ब बाहर आकर देखता है तो ई रिक्शा मे बैठे एक सवारी रिक्शा लेकर भागने लगा पीड़ित ने दौड़ा कर पीछा भी किया पर चोर रिक्शा लेकर भाग गए मंगल ने रात्रि मे ही दुल्हीपुर तक जाकर पता किया पर पता नहीं चल पाया तब पीड़ित ने इस बात की जानकारी 112 नम्बर दी और सुबह शुक्रवार को मंगल के बड़े भाई अलोक ने मुग़लसराय थाने पर जाकर इस बात की लिखित मे तहरीर दी।
तहरीर के आधार पर स्थानीय चौकी की पुलिस जगह जगह लगे सीसी टी वी खंगाल कर चोर को पकड़ने मे जुट गई।

Chandauli news:पुलिस अधीक्षक ने जनता दर्शन में आए फरियादियों की सुनी समस्याएं, प्रथम प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक प्रार्थनापत्रों के सम्बन्ध में स्वयं थानाप्रभारियों से वार्ता कर दिए निर्देश।