Chandauli news:स्कूल से लौट रही 10 वर्षीय छात्रा का अपहरण करने का असफल प्रयास।

स्कूल से लौट रही 10 वर्षीय छात्रा का अपहरण करने का असफल प्रयास पीड़ित ने पुलिस को दी सुचना जाँच में जुटी पुलिस

पड़ाव/चंदौली

मुग़लसराय थाना अंतर्गत कुंडा खुर्द निवासी विनोद यादव गावं में BDC सहित संविदा पर बिजली विभाग में लाइन मैन है जिसकी पुत्री नीति उम्र लगभग 10 वर्ष अपने भाई अमन उम्र 9 वर्ष दोनों एक बहादुरपुर के निजी स्कूल में पढ़ने जाते है रोज की भांति छुट्टी होने के पश्चात गुरुवार 12:30 बजे दोनों भाई-बहन अलग-अलग साईकिल से स्कूल से घर के तरफ लगभग एक किलोमीटर की दुरी तय किये थे की दो नकाब पोश अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल सवार बच्ची के पीछे-पीछे आने लगे और कुछ दुरी पर आकर लड़की के पीछे से मुँह में कुछ सुघाने का प्रयास करने लगे पर मुँह पर मास्क होने से वहां तक पहुंच नहीं सके तब वह बाइक सवार ने बच्ची के मुँह से मास्क हटाने लगे इतने में साथ में चल रहा भाई ने शोर मचाने लगा तभी मोटर साईकिल सवार बाइक घुमा कर वापस बहादुरपुर रोड से पड़ाव की तरफ भाग निकले। पीड़ित ने स्थानीय चौकी पर लिखित में तरहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की है। वही मुग़लसराय इंस्पेक्टर का कहना है की तहरीर के आधर पर जांच की जा रही है।