Chandauli news:मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने सुरक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों को इवेक्युएशन ड्रिल एव काटिजेसी योजना की जानकारी दी।

चंदौली


जनपद चंदौली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुमार रमाशंकर तिवारी के निर्देशन में लीडिंग फायरमैन नरेंद्र कुमार सिंह/ प्रमोद कुमार राय ,फायरमैन चालक चितरंजन पाठक /फायर मैन राज
कुमार राय एवं विजय कुमार द्वारा दिनांक 26 जूलाई को जनपद चंदौली मुख्यालय स्थित न्यायालय
भवन की सुरक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों को पुलिस लाइन के सभागार में किसी आकस्मिकता में भवन खाली कराने इवेक्युएशन ड्रिल एव काटिजेसी योजना की जानकारी तथा अन्य उपलब्ध अग्नि सुरक्षा संयंत्रों के संचालन व आग लगने की संभावनाओं के संबंध में अवगत कराते हुए आग बुझाने व बचाव के तरीके बताए गए। जनपद वाराणसी से बीडीडी एस टीम प्रभारी ने भी बम विस्फोटक व ज्वलनशील पदार्थों से होने वाले खतरे तथा बचाव के संबंध में जानकारी दी गयी।कार्यक्रम के अंत में राम विलास यादव प्रतिसार निरीक्षक चंदौली द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Chandauli news:पुलिस अधीक्षक ने जनता दर्शन में आए फरियादियों की सुनी समस्याएं, प्रथम प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक प्रार्थनापत्रों के सम्बन्ध में स्वयं थानाप्रभारियों से वार्ता कर दिए निर्देश।