Chandauli news:पंचर के दुकान के बाहर खड़ी अपाचे मोटर साईकिल रात्रि में हुई चोरी।

पड़ाव/चंदौली

जलीलपुर चौकी क्षेत्र में कटेसर गावं पंचर के दुकान के बाहर खड़ी अपाचे मोटर साईकिल मंगलवार की रात्रि में हुई चोरी पीड़ित ने 112 नम्बर पर पुलिस को दी सुचना और बुधवार के दिन जलीलपुर चौकी पर जाकर लिखित में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई।


चौरहट गाँव निवासी राशिद का कटेसर में लगभग दस महीने सें पंचर का दुकान चलाता है और उसी दुकान में रात्रि में सोता भी है पीड़ित ने बताया की मै रोज अपनी बाइक दुकान नहीं लाता था पर मंगलवार की रात मै अपनी मोटर साईकिल लेकर आया था और दुकान के बाहर खड़ी कर सटर नुमा दुकान के अन्दर सो गया और लगभग 12 बजे लघुशंका करने के उठा तो मेरी मोटर साईकिल थी उसके बाद एक बार फिर रात्रि में मेरी नींद सवा दो बजे खुली तब मेरी बाइक नहीं थी और सुबह आस पास के लोगों सें काफी पूछताछ की पर कोई जानकारी नहीं मीली पीड़ित ने 112 नम्बर पर सुचना देने के बाद स्थानीय चौकी पर लिखित में बाइक चोरी शिकायत दर्ज कराई।