Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में नवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

वाराणसी

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, डोमरी, रामनगर वाराणसी में नवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय, प्राचार्य प्रो. आर. एन. शर्मा ने मां सरस्वती तथा आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किए।
महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति की कई रूपों में पूजा होती है। नारी हर रूप में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने बताया कि घर में लड़की का जन्म बहुत ही भाग्य से होता है तथा जिस रूप में रहो उस रूप में अपनी शक्ति को पहचानो। मन और शरीर दोनों से सुंदर बने रहिए। नारी अबला नहीं नवदुर्गा होती है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिका ऋचा शुक्ला ने नवदुर्गा के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तृत रूप से बताया।
महाविद्यालय की पुरातन छात्रा करिश्मा पाण्डेय ने इस अवसर पर नवदुर्गा संबंधित डांस लोगों के सामने प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय की छात्राओं ने कार्यक्रम में डांडिया खेला।
कार्यक्रम का संचालन वैशाली पाण्डेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरुण कुमार दुबे ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, दीपक गुप्ता, वरुण अग्रवाल, डॉ. प्रतिमा राय, प्रतिभा गुप्ता, अंजलि विश्वकर्मा, लवकेश तिवारी, चंचल ओझा, शाहिना परवीन, श्रद्धा पाण्डेय आदि शिक्षक–शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहें।