वाराणसी
बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव, वाराणसी में नवरात्रि पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय एवं प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी तथा सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलन कर किया।
कार्यक्रम में छात्राएँ देवी की विभिन्न रूपों में तथा छात्र भैरव आदि रूपों में मंच पर उपस्थित होकर सभी दर्शकों का मनमोह लिया। इस अवसर पर छात्र, छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा शिक्षक, शिक्षिकाओं ने डांडिया की मनोहारी प्रस्तुति की। तदोपरान्त सभी को प्रसाद वितरित कर दुर्गा पूजा तथा विजयादशमी की शुभकामनाओं के साथ विद्यालय का अवकाश हुआ।
विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा छात्र, छात्राओं को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएँ एवं छात्र/छात्राएँ तथा अभिभावक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।