Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में छः दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ।

वाराणसी

वाराणसी। डोमरी, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में छह दिवसीय कार्यशाला (23–28 अक्टूबर 2024) के अंतर्गत आज मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. पी.के सिंह ने छात्राओं को “प्रभावी संचार और साक्षात्कार कौशल” के बारे में जानकारी प्रदान किया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. पी.के सिंह , महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय तथा प्राचार्य प्रो. आर.एन.शर्मा ने मां सरस्वती व आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ कियें। महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय ने मुख्य वक्ता को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व पौधा देकर उनका सम्मान किया।

मुख्य वक्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रभावी संचार, किसी भी सफल साक्षात्कार की आधारशिला है। संचार कौशल को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने किताबें, लेख और ब्लॉग सहित विभिन्न लिखित सामग्री को पढ़ने के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने नए शब्दों और उनके अर्थों को नोट करने की आदत डालने के लिए भी कहा। मुख्य वक्ता ने “प्रभावी संचार और साक्षात्कार कौशल” के बारे में छात्राओं को विभिन्न प्रकार के उदाहरणों तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया।

कार्यशाला में स्वागत भाषण डॉ. रजनी श्रीवास्तव व संचालन अंजलि विश्वकर्मा ने किया।प्राचार्य प्रो. आर. एन. शर्मा ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यशाला में डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, दीपक कुमार गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, डॉ. प्रतिमा राय, डॉ. लक्ष्मी, वैशाली पाण्डेय, लवकेश तिवारी, रिचा शुक्ला आदि शिक्षक–शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहें।