Varanasi news:बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में धनतेरस, दीपावली पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

वाराणसी

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डुमरी, पड़ाव, वाराणसी में धनतेरस, दीपावली पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक श्री मुकुल पाण्डेय, विद्यालय की प्रधानाचार्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों ने गीत–संगीत सहित कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में दीपावली के महत्व के बारे में बताया। तदोपरांत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा बच्चों ने दिया जलाकर पूरे विद्यालय को प्रकाशमान कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने मनोहारी रंगोली का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने बच्चों एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को दीपावली पर बधाई दी तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।