Chandauli news:त्यौहार एवं कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ कस्बा, कोतवाली चन्दौली में भ्रमण किया।

चंदौली


आमजन व व्यापारियों/दुकानदारो से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति कराया जाए आश्वस्त

चन्दौली- धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के दृष्टिगत दिनांक-29 अक्टूबर को आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ कोतवाली चन्दौली क्षेत्र के कस्बा में भ्रमण किया गया ।

 त्यौहार के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमण शील रहकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की चेकिंग करने, सड़क पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई करने एवं आमजन व व्यापारियों/दुकानदारों से वार्ता कर उनसे शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया ।