दुल्हीपुर/चंदौली
11नवम्बर फ्लोरेंस स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार ने फ्लैग दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा स्कूल में हर वर्ष खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।जिसमें शिक्षक बच्चों को अलग-अलग खेलकूद के तरीके सिखाते हैं। खेलकूद के माध्यम से बच्चे नई-नई चीज़ें सिखते हैं। जिससेे उनके अंदर खेल कूद के प्रति रुचि तथा जुड़ाव एवं आत्मविश्वास पैदा होता है। उन्होंने कहा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत ही जरूरी है,साथ ही यह हमारी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है,इसके अलावा शिक्षा का उद्देश्य मानसिक नैतिक और शारीरिक विकास के साथ ही सर्वांगीण विकास में निहित है। आज आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से कबड्डी, खो-खो, रस्सी कूद, रिंग गेम, रस्सा खींच, म्यूजिकल चेयर, स्पून बाल, फ्रूट्स एंड स्वीट्स गेम आदि संपन्न हुई जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक सहभागिता की। खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन प्रमुख रूप से शिवांगी शुक्ला, प्रीति पटेल, शेफाली, शबाना परवीन, रुखसार बानो आदि ने किया।