दुल्हीपुर/चंदौली
12 नवंबर। फ्लोरेंस स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का उत्साह पूर्ण वातावरण में आज समापन हुआ। समापन अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार ने कहा “जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अपना महत्व है। खेल मानव के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। इससे हमारे भीतर अनुशासन एवं परिश्रम जैसे गुण और सामाजिकता एवं देश प्रेम का भाव उत्पन्न होता है। खेलकूद में होने वाली हार और जीत जीवन में सफलता एवं असफलता के समय संतुलन बनाने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा खेलकूद से संयम, दृढ़ता, गंभीरता और सहयोग की भावना का भी विकास होता है।”समापन दिवस पर मुख्य रूप से 100 मीटर लंबी दौड़,सेक रेस, कैरम बोर्ड, बैडमिंटन, नीडल थ्रेड, ब्लाइंड पेपर, बैलेंसिंग वॉटर बॉटल, रिंग गेम, वाटर कॉइन आदि खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई।
Post Views: 61