Chandauli news:फ्लोरेंस स्कूल में आयोजित साइंस क्विज प्रतियोगिता में मानवी और अर्चना की जोड़ी ने मारी बाजी।


दुल्हीपुर/चंदौली

बच्चों में वैज्ञानिक मनोवृति का विकास और जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए फ्लोरेंस स्कूल में आज साइंस क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। तीन राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में दो-दो टीम ने भाग लिया। तीसरे राउंड में सभी टीमों को पछाड़ते हुए, टीम वी की जोड़ी मानवी सोनकर और अर्चना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर प्रथम राउंड की टीम ए ग्रुप की सहभागी टिंकल चौहान, कहकशाँ और रिया सोनकर रही। वहीं तीसरे स्थान पर दूसरे राउंड की टीम ए ग्रुप की सहभागी आकाश एवं केयान रहे।इस मौके पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक अशोक कुमार ने कहा आज के दौर में मनोवृति का विकास और जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने में विज्ञान और तकनीकी का बहुत बड़ा योगदान है। कार्यक्रम का संचालन राकेश सर और शेफाली ने किया। कार्यक्रम की प्रमुख सहयोगी प्रीति पटेल शिवांगी शुक्ला शबाना परवीन रुखसार बानों आदि लोग रहे।