पड़ाव/चंदौली
पांच दिनों तक छः घंटे विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित।

क्षेत्र के साहुपुरी उपखण्ड विधुत विभाग द्वारा
24 जनवरी से 29 जनवरी तक सेमरा एवं पड़ाव फीडर के जर्जर पोल ,तार बदलने हेतु सेमरा फीडर व पड़ाव फीडर की विधुत आपूर्ति समय सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बंद रहेगा। 26 जनवरी को विधुत आपूर्ति सामान्य रहेगी। जिसमें लगभग आधा दर्जन गावं प्रभावित रहेगी सेमरा,कटेसर,भोजपुर रतनपुर डोमरी, आदि गाँव शामिल है। इस बात की जानकारी विद्युत उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने दी।
Post Views: 46