Varanasi news:PCA रामनगर में चल रहे लेजेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला में वाराणसी ने मारी बाजी।

मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र बिंद जी ने किया फाइनल मैच का समापन

पीसीए रामनगर में चल रहे लेजेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज वाराणसी और पीसीए रामनगर के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पीसीए रामनगर को 171रनों के लक्ष्य दिया वाराणसी के तरफ से मैन ऑफ थे मैच रहे भूपेंद्र ने तूफानी 64 रन बनाए ,समशेर ने 25 रनों का योगदान दिया पीसीए के तरफ से गोपाल ने 3 विकेट लिए ,राकेश ने 2 विकेट ,जितेंद्र ने 1 विकेट लिए !
लक्ष्य का पीछा कर रही पीसीए ने 166 रन ही बना पाई और इस मैच को 5 रनों से हार गयी पीसीए के तरफ से सर्वाधिक नागेंद्र ने 83 रन बनाए ,आज़ाद ने 41 रन बनाए ,मिथिलेश सुंदरम ने 12 रन,राकेश 6 और रमेश ने 5 रन बनाए वाराणसी के तरफ से भूपेंद्र 2 विकेट ,सुरेंद्र 1,जेपी 1,बृजेश 1,प्रितेश ने एक – एक विकेट लिए
मैन ऑफ द मैच भूपेंद्र हुए
बेस्ट बैट्समैन नागेंद्र हुए
बेस्ट बॉलर गोपाल हुए
मुख्य अतिथि जन सहायता हॉस्पिटल के ऑनर डॉ.वीरेंद्र बिंद जी ने इस मौके पे दोनो ही टीमो को बधाई दी और कहा कि हार और जीत में बस थोड़ा सा ही फर्क होता है और यही थोड़ा सा ही फर्क आपको कामयाबी दिलाता है खिलाड़ियों को उनके द्वारा काफी प्रेरणा मिला पीसीए रामनगर उनके अनमोल वक्त के लिए आभार दिया !