यूपी के अमरोहा जिले में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए होटल में बुलाया था। यहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी।
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल में युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। मोहल्ला नाई स्थित ग्रेट विनायक गेस्ट हाउस के रूम में प्रेमी ने बेवफाई के शक में अपनी प्रेमी की गोली मार का हत्या कर दी। हत्या के बाद शख्स ने खुद को पुलिस की हवाले कर दिया। इस मामले में घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।
हत्या के बाद खुद पहुंचा पुलिस के पास
दरअसल, पूरी घटना अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। नेशनल हाईवे पर स्थित मोहल्ला नाई में ग्रेट विनायक गेस्ट हाउस के रूम का पूरा मामला है। यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं हत्या के बाद युवक खुद पुलिस के पास पहुंचा और इसकी जानकारी दी। मामले के बारे में पता चलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। घटना से जुड़े हर पहलू के बारे जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम की टीम को बुलाया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
जांच कर रही पुलिस की टीम
वहीं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि प्रेमी अनुज चौधरी बछरायूं थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसको शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी और के साथ चक्कर चल रहा है। इस वजह से उसने अपनी प्रेमिका को फोन करके गजरौला के मोहल्ला नाई में स्थित ग्रेट विनायक गेस्ट हाउस में बुलाया था। यहां गेस्ट हाउस के रूम में उसने प्रेमिका के सिर में गोली मार दी। वहीं प्रेमिका की हत्या करने के बाद युवक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही और पूछताछ की जा रही है।