Chandauli news:फ्लोरेंस स्कूल में वार्षिक प्रगति पत्र छात्रों को किया गया वितरित

दुल्हीपुर/चंदौली


29 मार्च।फ्लोरेंस स्कूल में शुक्रवार और शनिवार को वार्षिक मूल्यांकन का परिणाम घोषित किया गया। बच्चों को प्राप्त ग्रेड के साथ वार्षिक प्रगति पत्र (रिजल्ट) उपलब्ध कराया गया। सीनियर वर्ग में मानवी सोनकर कक्षा 6 एवं गीतांजलि चौहान कक्षा 7 स्टूडेंट ऑफ स्टार एवं जूनियर वर्ग में ट्विंकल चौहान, कहकशाँ सिद्दीकी, स्टूडेंट ऑफ स्टार तथा नर्सरी वर्ग में शनि कुमार, शिवांशु,मानसी पटेल व शान्वी पटेल स्टूडेंट ऑफ स्टार घोषित किए गये। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार ने कहा योग्य व अनुभवी शिक्षकों के कारण ही विद्यालय का बेहतर परिणाम होता है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता पाने के लिए मेहनत के सिवाय कोई विकल्प नहीं है, मेहनत एक ऐसी कुंजी है,जिससे सफलता के बंद ताले को आसानी से खोला जा 8सकता है।उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार व समाज के अन्य गतिविधियों की भी जानकारी देना अत्यंत जरूरी है।गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही विद्यालय का मूल उद्देश्य है।

बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, साइबर अपराधों, डिजिटल अरेस्ट तथा शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी प्रदान कर किया जा रहा जागरुक