डोमरी (पड़ाव) रामनगर, वाराणसी स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में 6th सेमेस्टर (तृतीय वर्ष) की छात्राओं का विदाई समारोह ( Farewell party ) आयोजित किया गया।
पड़ाव/वाराणसी

सर्वप्रथम बी.कॉम की छात्रा अस्मिता द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया।
गणेश वंदना के पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्राओं द्वारा गीत, नृत्य और कविता की प्रस्तुति की गई।
तृतीय वर्ष की छात्राओं ने महाविद्यालय में बिताए गए अपने अनुभवों को साझा किया। अनुभवों को साझा करते हुए कई छात्राएं भावुक हो गई।
तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए कई प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया गया था तथा उसमें विजेता को पुरस्कृत भी किया गया।
अंत में महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय द्वारा मिस फेयरवेल का पुरस्कार प्रदान किया गया। विज्ञान वर्ग से खुशबू सोनकर, वाणिज्य वर्ग से पूजा पाण्डेय तथा कला वर्ग से आस्था कुशवाहा को मिस फेयरवेल का पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार बी.कॉम की छात्रा आस्था ओझा को दिया गया।
निदेशक ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कहा कि आप सभी जहां भी रहे, निरंतर नित नई ऊंचाइयों को छुएं तथा महाविद्यालय का नाम रोशन करें।
विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन रिया मिश्रा और श्रद्धा यादव ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओं सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।