चकिया/चंदौली

थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.मई को मुखबिर की सूचना के आधार पर हेतिमपुर तिराहे के पास से अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र तेजबली निवासी ग्राम सोनहुल थाना चकिया जनपद चन्दौली को 500 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना चकिया पर मु.अ.सं. 068/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण व गिरफ्तारी का स्थान-
राजेश कुमार पुत्र तेजबली निवासी ग्राम सोनहुल थाना चकिया जनपद चन्दौली को हेतिमपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।