दुल्हीपुर/चंदौली

फ्लोरेंस स्कूल के बच्चों ने गर्मी की छुट्टियों की घोषणा के अंतिम दिन आज विद्यालय में शिक्षक सम्मान एवं स्नेह सम्मिलन पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कविता, गीत,प्रहसन का प्रस्तुतीकरण किया एवं खानपान की पार्टी कर ग्रीष्म अवकाश का स्वागत करने के लिए खुशियाँ मनाई। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा समर वेकेशन” का मतलब “गर्मी की छुट्टी” है।समर वेकेशन स्कूल के बच्चों को पढ़ाई से थोड़ा ब्रेक देने के लिए होता है, ताकि वे नई गतिविधियों और जगहों को एक्सप्लोर कर सकें।
यह आमतौर पर 20 मई से शुरू होता है और 30-45 दिनों तक चलता है।उन्होंने कहा बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में आराम करने, नई चीजें सीखने और अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलता है। समर वेकेशन में बच्चों को समर कैंप में भेज सकते हैं, उन्हें विभिन्न गतिविधियों में शामिल कर सकते हैं, या उनके साथ यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा आप में से हर कोई कुछ बड़ा और अनोखा करने में सक्षम है,इसलिए जब भी कोई समस्या या चुनौती आपके रास्ते में आती है तो आपको उससे निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। जीवन में आने वाली हर बाधा सीखने और विकास करने का अवसर है। इस अवसर पर बच्चों को प्रबंधकीय संदेश एवं हॉलीडे सिलेबस वितरित किया गया।