Chandauli news:जंगल के रास्ते वध हेतु बिहार ले जा रहे 23 राशि गोवंशों की बरामदगी करते हुए 02 शातिर गोतस्कर को किया गया गिरफ्तार।

चंदौली

थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा जंगल के रास्ते वध हेतु बिहार ले जा रहे 23 राशि गोवंशों की बरामदगी करते हुए 02 शातिर गोतस्कर को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा गोतस्करी के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में दिनांक 28.मई को 18.00 बजे थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर जमसोत जंगल के रास्ते वध हेतु बिहार ले जा रहे 23 राशि गोवंशो की बरामदगी करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान 1 जंगली यादव पुत्र राममूरत यादव निवासी ग्राम करकटगढ पोस्ट बढौना थाना चैनपुर जनपद भभुआ बिहार उम्र करीब 22 वर्ष 2. लाल साहब यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी ग्राम चकरघट्टा थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 28 वर्ष के रूप मे हुयी।

पूछताछ मे दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रो से सस्ते दामों पर गोवंशो को खरीदकर एकत्रित कर जंगल के रास्ते गहिला, शाहपुर, जमसोत के रास्ते होते हुये झरिया थाना चैनपुर जिला भभुआ कैमूर बिहार ले जाकर बेच देते हैं जहाँ पर ऊंचे दामों मे बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय पर मु0अ0सं0 24/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
(i) जंगली यादव पुत्र राममूरत यादव निवासी ग्राम करकटगढ पोस्ट बढौना थाना चैनपुर जनपद भभुआ बिहार उम्र करीब 22 वर्ष 
(ii). लाल साहब यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी ग्राम चकरघट्टा थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 28 वर्ष

Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।