Varanasi news:गंगा में नहाने के दौरान किशोर की गई जान।

पड़ाव/वाराणसी

सुजाबाद चौकी क्षेत्र के अवधूत भगवान राम घाट पर अपने दोस्त साथ किशोर गंगा स्नान करने आया था गहरे पानी में जाने सें उसकी जान चली गई लोगों ने इस बात की जानकारी 112 पर दी सुचना पर पहुंची पुलिस घंटो मशक्कत के बाद गौतखोरो की मदद सें शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मीली जानकारी के अनुसार अर्जुन पुत्र राजकुमार उम्र 16 वर्ष लहरतारा रेलवे कालोनी निवासी अपने दोस्त रवि पुत्र लल्लू 15 वर्ष निवासी फुलवरिया वाराणसी रविवार की सुबह दोनों अपने घर बिना बताये गंगा नहाने साईकिल सें चल कर अवधुत भगवान राम घाट पर पहुचे और गंगा में स्नान करने लगे तभी अर्जुन नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया साथ में रवि ने शोर मचाने लगा लोगों इस बात की सुचाना 112 नम्बर पर दी सुचना पाकर सुजाबाद की भी पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर गौतखोरो सें दो घंटे कड़ी मेहनत के बाद शव को पानी सें बाहर निकाला गया और घरवालों को सुचना दी गई घटना सुन घरवालों में चीख पुकार मच गया पुलिस शव को कब्जे में लेकर अत्य परीक्षण भेज दिया।