लूट की घटना का सफल अनावरण, थाना कन्दवा 04 अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार ।
चंदौली

पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, श्री वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्गत निर्देशों के अनुपालन में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में विगत दिनों घटित घटनाओं के सफल अनावरण हेतु लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) अपर पुलिस अधीक्षक सदर व देवेन्द्र कुमार मौर्य, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण थानाप्रभारी कन्दवा दयाराम गौतम/ थाना कन्दवा पुलिस टीम व स्वाट सर्विलांस का संयुक्त टीमों द्वारा दिनांक 23.06.2025 को मु0अ0स0 57/2025 धारा 309(6) बी0एन0एस0 से संबंधित 04 अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 18 जून को बरहनी के पास शाम करीब 05:30 बजे प्रतीक सिंह पुत्र दिनेश सिंह नि0 ग्राम सवँरा थाना औराई भदोही से मारपीट कर एक मोबाइल,समसंग टैबलेट, 01 लाख 40 हजार व एक बाइक स्पलेन्डर प्लस छीना गया था।
पुलिस कार्यवाही-
थाना कंदवा पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन चेकिंग/ व्यक्ति, वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र के बरहनी में मौजुद थे की मुखबिर ने आकर सूचना दिया मु0अ0स0 57/2025 धारा 309(6) बी0एन0एस0 से संबंधित अभियुक्तगण अमड़ा तिराहे पर किसी का इंतजार कर रहे हैं यदि जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर द्वारा बताये गये इस सूचना पर अमड़ा तिराहे के पास रोड पर खड़े मोटरसाइकिल पर बैठे दो संदिग्ध युवक पकड़ लिया गया। पकड़े गया युवको ने अपना नाम मोनू यादव पुत्र भरत यादव निवासी शिवराजपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर उम्र करीब 23 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम आकाश यादव पुत्र राजेश कुमार यादव निवासी रामपुर थाना अदालहाट जिला मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष बताया कुछ समय पश्चात तथा अमड़ा तिराहे पर से ही घेर कर 02 अन्य अभियुक्तो को पकड़ लिया गया। पकड़े हुए व्यक्तियों से नाम बहादुर यादव पुत्र पन्ना लाल यादव निवासी जगरनाथपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर उम्र 24 वर्ष दूसरे ने अपना नाम अरविंद पटेल पुत्र मिथिलेश कुमार सिंह निवासी नैपुरवा थाना चुनार जिला मिर्जापुर उम्र करीब 20 वर्ष बताया ।
पुछ-ताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया कि यह मोटरसाइकिल हम लोग दिनांक 18 जून को बरहनी के आगे से हम लोगो द्वारा प्रतीक सिंह से मारपीट कर छीने थे तथा लूट में हम लोग एक लाख चालीस हजार रुपया , एक टेबलेट सैमसंग कंपनी की और एक मोबाइल, अपने सफेद अपाची से छीने थे । इसमें हम लोगो को यही आकाश यादव ने सूचना दिया था कि प्रतीक सिंह हमारे कंपनी में कलेक्शन का काम करता है और उसके पास बहुत पैसा रहता है तुम लोग चाहो तो हम लोकेशन दे देगें तुम लोग छीन लेना तब आकाश यादव ने हम लोगो को लोकेशन दिया तो हम छिनैती किये थे और कड़ाई से पूछने पर बता रहे है कि जो हम लोगो के पास पैसा है वह उसी छिनैती में मिले हिस्से का पैसा है जो हम लोग आपस मे बराबर बराबर बाट लिए थे और आज हम लोग यहाँ और टेबलेट बिहार ले जाके बेच देते और पैसा आपस मे बाट लेते ।

