जातीय जनगणना में विश्वकर्मा उपजाति दर्ज कराने को महासभा चलाएगा अभियान:अशोक विश्वकर्मा
चंदौली/दुल्हिपुर


आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के केंद्रीय कार्यालय पर शनिवार को जातीय जनगणना को लेकर जागरूकता सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि सदियों से शोषित, वंचित, उपेक्षित और भेदभाव के शिकार जनसमूह को जातिगत जनगणना से सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक समानता का लाभ मिलेगा। जातिगत जनगणना सामाजिक न्याय के लिए बेहद जरूरी है। इसके जरिए देश में न्याय के रास्ते खुलेंगे, जिससेे देश की 90 फ़ीसदी आबादी को भागीदारी मिलेगी। देश का दुर्भाग्य है कि सामाजिक न्याय के लिए व्यापक नीतियों के बावजूद वंचित वर्ग के लिए अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने विश्वकर्मा की सम्बद्ध जातियों लोहार, बड़ई, ठठेरा, मूर्तिकार और स्वर्णकार भाइयों का आह्वान करते हुए कहा कि आपसी सामाजिक दूरियों और विभाजन को खत्म कर एकजुट होने का समय आ गया है। जातिगत जनगणना में संगठित होकर विश्वकर्मा उपजाति दर्ज करवाया तो समाज कि जनसंख्या देश में लगभग 15% फ़ीसदी हो जाएगी, जिसका विश्वकर्मा वंशियों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा। यदि समय पर सही निर्णय नहीं लिया गया तो समाज भागीदारी और विकास के दौर में पीछे छूट जाएगा। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना में मजबूत भागीदारी के लिए महासभा देशभर में जनगणना जागरूकता व एकजुटता अभियान चलाएगी। सम्मेलन में वाराणसी जिले की पुनर्गठित सांगठनिक ईकाई के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने सामाजिक एवं सांगठनिक कर्तव्यनिष्ठा के प्रति वफादारी का शपथ ग्रहण कराया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, डा. अरविंद गांधी, श्याम बिहारी विश्वकर्मा,(सदस्य राज्य कोर कमेटी) सुरेश विश्वकर्मा, (जिलाध्यक्ष लीगल सेल वाराणसी) सुरेश विश्वकर्मा,( जिला अध्यक्ष वाराणसी) दिनेश विश्वकर्मा, (जिला अध्यक्ष चंदौली) ओम प्रकाश विश्वकर्मा,(जिला अध्यक्ष मिर्जापुर) भैरव विश्वकर्मा,( नगर अध्यक्ष वाराणसी) सोमलता विश्वकर्मा ,(चंदौली जिला अध्यक्ष महिला सभा) लोचन विश्वकर्मा ,प्रहलाद विश्वकर्मा,भरत विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा,अवधेश विश्वकर्मा, चंद्रिका विश्वकर्मा,मोहन विश्वकर्मा,गोविंद विश्वकर्मा, धुकेनद्र विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा , लाल बहादुर विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, मुन्नालाल , राजेश विश्वकर्मा ,अशोक विश्वकर्मा,( गरला,)सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

