मोहर्रम पर्व, श्रावण मास व गुरुपूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने हेतु जिलाधिकारी चन्दौली, चंद्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे ने मयफोर्स के साथ पैदल किया गश्त
चंदौली

05 जुलाई को मोहर्रम और सावन के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शाम को जिलाधिकारी चन्दौली, चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने आगामी त्यौहार मोहर्रम, श्रावण मास व जनपद में कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र अलीनगर व मुगलसराय में पड़ने वाले भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस बल के साथ पैदल-गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
जिलाधिकारी चन्दौली, चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने नागरिकों से सीधा संवाद किया। उन्होंने लोगों से अपने घरों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। इससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकेगा।
साथ ही डीएम ने कहा कि कोई भी नई परम्परा की शुरुआत नहीं होने दी जायेगी। सुरक्षा को देखते हुए ताजिया का निर्माण छोटा ही रखें ताकि जुलूस निकालने में दिक्कत न होने पायें। वहीं एसपी ने कहा कि किसी ने हुड़दंगई व सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जायेगा। इस अवसर पर अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाको में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों, संभ्रान्त व्यक्तियों व आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान आमजन से वार्ता कर आगामी त्यौहार मोहर्रम व श्रावण मास को शान्तिपूर्वक मनाने व पर्व में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।
इसके साथ ही 10 जुलाई को पड़ाव चौराहे से सटे अवधूत भगवान आश्रम में आगामी गुरुपूर्णिमा पर्व पर काफी संख्या में श्रद्धालु और अनुयायियों की भीड़ होती है। वहां की सुरक्षा और तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी चन्दौली, चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने अधीनस्थों के साथ आश्रम में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।इस क्रम में सावन में कांवरियों की भीड़ की सुरक्षा और आने जाने वाले रास्ते पर वनवे का मंथन किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, थाना प्रभारी अलीनगर व मुगलसराय, प्रभारी यातायात ,पी.आर.ओ अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहें।

